डीआइजी साकेत कुमार सिंह से मिले रंगनाथ उपाध्याय
Advertisement
बैंक डकैती करने आये अपराधियों के एनकाउंटर की याद ताजा हुई
डीआइजी साकेत कुमार सिंह से मिले रंगनाथ उपाध्याय जान की परवाह ना कर डकैतों से भिड़ गये थे श्री उपाध्याय 10 फरवरी 2011 को हुई थी घटना बोकारो : सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंगनाथ उपाध्याय ने रविवार को कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. […]
जान की परवाह ना कर डकैतों से भिड़ गये थे श्री उपाध्याय
10 फरवरी 2011 को हुई थी घटना
बोकारो : सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंगनाथ उपाध्याय ने रविवार को कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उनके साथ केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चरण पहाड़ी भी थे. मुलाकात के दौरान 10 फरवरी 2011 को सिटी सेंटर में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए डकैती के प्रयास की घटना ताजा हो गयी. रंगनाथ उपाध्याय की बहादुरी से डकैतों का मंसूबा पूरा नहीं हो सका था. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री उपाध्याय को सम्मानित किया गया था.
घटना के समय बोकारो के एसपी थे साकेत सिंह : उस समय बोकारो में एसपी के पद पर साकेत कुमार सिंह थे. उस घटना का सीसीटीवी फुटेज डीआइजी के मोबाइल में आज भी है. डीआइजी ने श्री उपाध्याय की बहादुरी की चर्चा करते हुए सीसीटीवी फुटेज के जरिये उस घटना की याद ताजा की.
डीआइजी से मुलाकात के दौरान गुलदस्ता सौंपते रंगनाथ उपाध्याय
पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे दो डकैत
उस दिन रंगनाथ उपाध्याय बैंक में ग्राहक की कुरसी पर बैठे हुए थे. अचानक चार डकैत बैंक के अंदर हथियार लहराते हुए घुस गये और गार्ड की कमर में गोली मार दी. गार्ड जमीन पर गिरा तो दो डकैत उसका बंदूक छिनने लगे. यह देख कर श्री उपाध्याय ने एक डकैत को पीछे से पकड़ लिया. उसके हाथ में पिस्तौल था, उसे मोड़ कर पिस्तौल जमीन पर गिरा दिया. श्री उपाध्याय ने तत्काल पिस्तौल को अपने पैर से मार कर बैंक की एक महिला कर्मचारी के पास भेज दिया. महिला कर्मचारी ने पिस्तौल को पैर से मार कर डकैत से काफी दूर कर दिया. एक डकैत ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए श्री उपाध्याय को टारगेट कर गोली चलायी, लेकिन गोली श्री उपाध्याय के पैंट को छुती हुई निकल गयी. गोली की आवाज सुन कर बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी. हड़बड़ी में एक डकैत ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए गार्ड से छीनी गयी बंदूक से श्री उपाध्याय के कंधा पर वार किया. इससे उनके पकड़ से डकैत छुट गया और चारों डकैत बाइक से भागने लगे. इस दौरान पुलिस व आम लोग उनका पीछा करने लगे. एक बाइक पर सवार दो डकैत लक्ष्मी मार्केट के एक झोंपड़ी में छुप कर गोली चलाने लगे. पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया गया था. दो डकैत भाग गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement