बीजीएच. शुल्क में बढ़ोत्तरी का विचार कर रहा प्रबंधन
Advertisement
गैर हकदारों का इलाज होगा महंगा!
बीजीएच. शुल्क में बढ़ोत्तरी का विचार कर रहा प्रबंधन अब राज्य व देश के अस्पतालों के समकक्ष लगने वाला शुल्क लगेगा बीजीएच में भी बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में गैर हकदार (प्राइवेट) का इलाज महंगा होगा! अब बीजीएच की तरह राज्य व देश के अस्पतालों में लगने वाला शुल्क यहां लगेगा. इलाज खर्च को […]
अब राज्य व देश के अस्पतालों के समकक्ष लगने वाला शुल्क लगेगा बीजीएच में भी
बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में गैर हकदार (प्राइवेट) का इलाज महंगा होगा! अब बीजीएच की तरह राज्य व देश के
अस्पतालों में लगने वाला शुल्क यहां लगेगा. इलाज खर्च को मेंटेन रखने के लिए बीएसएल प्रबंधन शुल्क में बढ़ोत्तरी पर विचार कर रहा है. इस संबंध में बीएसएल प्रबंधन से सेल को एक प्रस्ताव पत्र भेजा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अभी बीजीएच में जिस तरह की इलाज की व्यवस्था है, जिस तरह के उपकरण है, जिस तरह के डॉक्टर है… उसके अनुसार शुल्क नहीं लिया जा रहा है. इससे अस्पताल प्रबंधन को नुकसान हो रहा है. अभी जिस तरह इलाज महंगा हो गया है,
उस अनुसार शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
बोकारो जेनरल अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 500 गैर हकदार मरीज इलाज के लिए आते हैं. इनमें बोकारो, धनबाद, गिरिडीह जिला सहित झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िसा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के मरीज शामिल होते हैं. वर्तमान में गैर हकदार मरीजों से ओपीडी शुल्क 150 रुपया लिया जाता है. अलग-अलग वार्ड के अनुसार अलग-अलग बेड चार्ज लिया जाता है. सामान्य बेड चार्ज प्रतिदिन 370 रुपये है, जबकि क्रिटिकल केयर यूनिट, आइसीयू, सीसीयू सहित अन्य गंभीर रोग से पीड़ित इलाज के लिए विशेष वार्ड का चार्ज 1800 रुपये प्रतिदिन है.
बीजीएच में गैर हकदार मरीजों को लगने वाला शुल्क
विभाग वर्तमान (प्रतिदिन) प्रस्तावित शुल्क (प्रतिदिन)
ओपीडी 150 रुपया 500 रुपया
बेड चार्ज 350 से 1800 रुपया 1000 से 5000 रुपया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement