कसमार : सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड की चास-बोकारो स्थित जिस संपत्ति (भूमि) की नीलामी का आदेश दिया है, वह वन भूमि है़ यह दावा किया है बोकारो के डीएफओ पीआर नायडू ने़ डीएफओ नायडू के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के संबंधित निर्देश के बाद मामले की पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है़ डीएफओ ने रविवार को इस संबंध में बोकारो के डीसी राय महिमापत रे को पत्र लिख कर आवश्यक हस्तक्षेप करने तथा वन भूमि के म्यूटेशन पर रोक लगाने का आग्रह किया है़ उन्होंने वन भूमि के म्यूटेशन होने पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन लि की देश भर में स्थित विभिन्न संपत्तियों को बेचने का आदेश 29 अप्रैल 2016 को अपने एक फैसले में दिया है़15 जुलाई 2016 से ई-नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है़ इसमें कंपनी की झारखंड में एकमात्र भू-संपत्ति बोकारो के चास प्रखंड के भवानीडीह, फुदनीडीह व नावाडीह स्थित 68़14 एकड़ भूमि है़
वर्ष 2006 में उक्त जमीन को स्थानीय अलग-अलग लोगों ने चास-बोकारो सब-रजिस्ट्री ऑफिस द्वारा सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड को अलग-अलग डीड के माध्यम से बेची गयी थी. इनमें नावाडीह चिकिसिया निवासी शक्तिपद शर्मा, दशरथ शर्मा, गया राम शर्मा, बिंदेश्वर शर्मा, अमरनाथ शर्मा, जयदेव शर्मा एवं जवाहर शर्मा द्वारा एक रजिस्ट्री 28 जुलाई 2006 को सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम पर हुई है़ इसमें फुदनीडीह के खाता नंबर 27 स्थित 23़ 66 एकड़ भूमि की बिक्री हुई है़
मुजफ्फरपुर निवासी (बिहार) मनीष कुमार इसके अधिकृत खरीदार हैं. 57 लाख 33 हजार रुपये में इसकी बिक्री हुई है़ इसी तरह एक अन्य डीड अतुलचंद्र शर्मा द्वारा की गयी है़ इसमें नावाडीह मौजा के खाता नंबर 10 स्थित 92 डिसमिल जमीन की बिक्री 13़74 लाख रुपये में हुई है़ ऐसे ही कई अलग-अलग डीड में अलग-अलग लोगों द्वारा कुल 68़14 एकड़ भूमि की खरीदारी सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने की है़
इस संबंध में सहारा इंडिया और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों का पक्ष लेने का प्रयास किया गया़ उनके मोबाइल नंबरों 9431192402 व 9431368108 व 9470332604 पर संपर्क किया गया़, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बता पाने में असमर्थता जतायी़, जबकि कुछ नंबर पर बात नहीं हो पायी़ निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड की चास-बोकारो स्थित जिस 68.14 एकड़ भूमि की नीलामी का आदेश दिया है. जांच में पाया गया कि इसमें 50 एकड़ वनभूमि को अवैध तरीके से न केवल रैयती बता कर बेच दी गयी, बल्कि उसका म्यूटेशन भी करा लिया गया़
वन विभाग की जमीन को किया गया है चिह्नित : डीएफओ