21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित इंदिरा आवास को 30 सितंबर तक पूरा करें

जिला प्रशासन. डीसी ने की मनरेगा, इंदिरा आवास एवं एनआरएलएम की समीक्षा बैठक, कहा बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में मनरेगा, इंदिरा आवास व एनआरएलएम की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीसी ने सभी बीडीओ को 30 जुलाई तक मनरेगा के पोस्ट ऑफिस अकाउंट को बैंक अकाउंट में […]

जिला प्रशासन. डीसी ने की मनरेगा, इंदिरा आवास एवं एनआरएलएम की समीक्षा बैठक, कहा

बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में मनरेगा, इंदिरा आवास व एनआरएलएम की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीसी ने सभी बीडीओ को 30 जुलाई तक मनरेगा के पोस्ट ऑफिस अकाउंट को बैंक अकाउंट में बदलने का निर्देश दिया. साथ ही डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता द्वारा सप्ताह में दो प्रखंडों में जाकर पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करने व खराब पंचायतों के रोजगार सेवकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम सभा से अनुमोदित सूची को तैयार कर एमआइएस में प्रवृष्टि करने व विधवा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाये गये कार्यक्रम भीम राव आंबेडकर आवास के लाभुकों के चयन व प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. डीसी ने सभी बीडीओ को इंदिरा आवास योजना के लंबित आवासों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.
इसके लिए सभी प्रत्येक सप्ताह में पंचायत सेवक, मुखिया, वार्ड समिति व अपूर्ण आवास के लाभुक के साथ बैठक करने की बात कही. डीसी ने प्रत्येक माह में दो बार सभी पंचायत सेवक के साथ प्रगति की समीक्षा कर प्रगति से अवगत जिला को अवगत कराने के साथ-साथ कैंप लगाकर लंबित आवास के लाभुकों से प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने एनआरएलएम में सभी बीडीओ को लक्ष्य के अनुरूप परिक्रमी निधि व बैंक क्रेडिट करने का निर्देश किया गया. साथ ही 18 व 20 जुलाई को सभी प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाकर समूह के सदस्यों को शत प्रतिशत क्रेडिट सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. बैठक में डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, इंदिरा आवास के आवास पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें