बोकारो: चास के सोलागीडीह निवासी एक 10 वर्षीय बालक को डरा-धमका कर पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. घटना की एफआइआर चास थाना में दर्ज करायी गयी है.
बालक से कुकर्म करने वाला युवक सोलागीडीह निवासी धीरज बाउरी (22 वर्ष) है. धीरज बालक को उसके घर से बुला कर ले गया. सोलागीडीह स्थित एकांत स्थान पर बालक को डरा-धमका कर उसका मुंह बांध कर अप्राकृतिक यौनाचार किया. घटना के बाद पीड़ित बालक रोते हुए अपने घर आया. परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी. चास पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बालक की मेडिकल जांच भी करायी. इसमें कुकर्म की पुष्टि हुई है.