19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइसेंसधारियों को हथियार चलाना सिखायेगी बोकारो पुलिस

बोकारो: बोकारो पुलिस लाइसेंसी हथियार वालों को ट्रेनिंग देगी. इसके लिए पुलिस ने कार्ययोजना तैयार की है. एसपी के माध्यम से सभी लाइसेंसधारियों को इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए सूचित किया जा रहा है. ट्रेनिंग देने का कार्य जैप 4 के फायरिंग रेंज में किया जायेगा. हालांकि इसके लिए अभी कोई समय निर्धारित […]

बोकारो: बोकारो पुलिस लाइसेंसी हथियार वालों को ट्रेनिंग देगी. इसके लिए पुलिस ने कार्ययोजना तैयार की है. एसपी के माध्यम से सभी लाइसेंसधारियों को इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए सूचित किया जा रहा है. ट्रेनिंग देने का कार्य जैप 4 के फायरिंग रेंज में किया जायेगा. हालांकि इसके लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है.

क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य : पुलिस का मानना है कि जिला के कई लाईसेंसधारी बंदूक या रायफल खरीदने के बाद वर्षों तक फायरिंग नहीं कर पाते. फलत: उनका अभ्यास नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में कई बार हथियार रहने के बावजूद ऐसे लोग अपनी रक्षा में फायरिंग नहीं कर पाते. ट्रेनिंग के दौरान हथियार के रखरखव व फायरिंग के तरीके से अवगत कराया जायेगा, ताकि समय पर आत्मरक्षार्थ हथियार का उपयोग कर सकें.

नियम-कानून का भी पढ़ाया जायेगा पाठ : लाइसेंसधारियों को हथियार रखने के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. किस परिस्थिति में कैसे हथियार का उपयोग किया जा सकता है, कहां-कहां हथियार का उपयोग गैर कानूनी है. एसपी ने बताया : कई बार शादी समारोह में भी फायरिंग की जाती है, जो गलत है. बोकारो में भी इस प्रकार का चलन है. पुलिस ने इस मामले में जनवरी माह में चास में हथियार जब्त भी किया था.

लाइसेंसी आर्म्स रखने वालों को फायरिंग आदि की ट्रेनिंग देने की योजना बनायी गयी है. ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग के अलावे कानूनी जागरूकता के लिए अन्य जानकारी भी दी जायेगी. अगले सप्ताह में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें