21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगारी जोरिया से हटेगा अतिक्रमण

कार्रवाई. सीओ ने सौंपी रिपोर्ट, अतिक्रमणकारियों की सूची भी दी सिंगारी जोरिया को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. जल्द ही इसकी कार्रवाई शुरू की जायेगी. बोकारो : चास के भागा बाजार से निकलने वाली व उप शहर चास के बीच गुजरने वाली सिंगारी जोरिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गयी है. […]

कार्रवाई. सीओ ने सौंपी रिपोर्ट, अतिक्रमणकारियों की सूची भी दी

सिंगारी जोरिया को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. जल्द ही इसकी कार्रवाई शुरू की जायेगी.
बोकारो : चास के भागा बाजार से निकलने वाली व उप शहर चास के बीच गुजरने वाली सिंगारी जोरिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गयी है. सीओ ने अपर समाहर्ता को अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट सौंप दी है.
अब सिर्फ डीसी का आदेश मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हो जायेगी. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है, जोरिया की लंबाई 20 किमी है.
103 एकड़ की भूमि पर कार्रवाई के बाद शुरू होगी कार्रवाई : तेतुलिया मौजा में अवैध जमाबंदी के मामले में कार्रवाई व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद प्रशासन सिंगारी जोरिया का अतिक्रमण हटाया जायेगा. प्रशासन शुक्रवार को तेतुलिया मौजा में अतिक्रमण हटायेगा.
हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार ने अतिक्रमित जगहों को मुक्त कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद जिले के विभिन्न अतिक्रमण क्षेत्रों की जमीन की मापी की गयी थी. मापी के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा.
सीओ ने रिपोर्ट के साथ जो सूची सौंपी है. उसके तहत अगर कार्रवाई होती है, तो कई आलीशान भवन, होटल आदि को ध्वस्त करना पड़ेगा. सूची में नरेश होटल, होटल नीलकमल, बासुदेव प्रसाद , प्रयाग केजरीवाल, मो अहमद, स्व सुखदेव डे केएम मेमोरियल अस्पताल का नाम शामिल है.
किसने कितना किया है जाेरिया की जमीन पर कब्जा
सीओ के रिपोर्ट के मुताबिक भगवान सत्यानारायण मंदिर निर्माण के लिए 180 वर्ग फुट, नरेश होटल 625 वर्ग फुट, होटल राजदूत 1870 वर्ग फुट, वासुदेव प्रसाद 312 वर्ग फुट, होटल नीलकमल 1200 वर्ग फुट, प्रयाग केजरीवाल 664 वर्ग फुट, मो अहमद 3900 वर्ग फुट, स्व सुखदेव डे ने 1320 वर्ग फुट भूमि का अतिक्रमण किया है.
सीओ ने अतिक्रमण संंबंधी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर सिंगारी जोरिया से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन नगर निगम के साथ शीघ्र कार्रवाई करेगा.
जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें