गोमिया : रांची वीमेंस कॉलेज रांची में पांच जुलाई को आयोजित दीक्षांत समारोह में होसिर रथटांड़ के स्व.जयंत प्रसाद की पुत्री ऋ ऋचा कुमारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. सत्र 2011-14 में स्नातक करने वाली ऋचा टॉपर रही थी. दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गोल्ड मेडल व झारखंड के स्पीकर दिनेश उरांव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. ऋचा ने कहा कि यह सम्मान पिताजी को समर्पित है.
बड़े पापा देवनारायण प्रजापति व मां के अलावा परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से ही यह सफलता मिली. गुरुवार को अपने आवास में भाजपा कारीगर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवनारायण प्रजापति ने अपनी भतीजी को मिठाई खिलायी. ऋचा फिलहाल आइएसएम धनबाद से मास्टर ऑफ सांइस की पढ़ाई कर रही है.