बोकारो: शहर के अपराध नियंत्रण में मुख्य भूमिका निभाने वाली टाइगर मोबाइल पुलिस को अब विशेष मोबाइल दस्ता बना दिया गया है. एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी कर टाइगर मोबाइल में पदस्थापित 40 जवानों का दो अलग-अलग विशेष दस्ता बनाया है.
विशेष मोबाइल की पार्टी संख्या एक की कमान जमादार अंजनी तिवारी तथा दूसरे पार्टी की कमान जमादार अमृत मिंज के हाथ में होगी. दोनों दस्ता में अत्याधुनिक हथियार से लैस 20-20 जवान, एक-एक पदाधिकारी व 11-11 बाइक रहेगा. एसपी के आदेश पर दोनों दस्ता संचालित होंगे.
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी यह दस्ता पर गश्त करेगा. पहले टाइगर मोबाइल के जवान व अधिकारी दो बाइक पर सवार होकर शहरी क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्सों में गश्त करते थे. अब विशेष मोबाइल दस्ता में शामिल 20 जवान व एक पदाधिकारी किसी भी स्थान पर एक साथ जायेंगे.
विशेष मोबाइल दस्ता उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में चलने वाले अभियान में भी शामिल होगा. जिला के किसी भी क्षेत्र में अपराध की बड़ी घटना होने पर विशेष मोबाइल दस्ता को विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिये भेजा जायेगा. जरूरत के अनुसार विशेष दस्ता का उपयोग जिला के सभी थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण के लिये उपयोग किया जायेगा.