23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच रोजगार सेवकों को िकया गया कार्यमुक्त

कार्य में लापारवाही, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना के मामले में हुई कार्रवाई बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने पांच रोजगार सेवकों की संविदा रद्द करते हुए कार्यमुक्त कर दिया है. उक्त सभी रोजगार सेवकों के खिलाफ कार्य में लापरवाही, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना का आरोप है. डीसी ने उक्त […]

कार्य में लापारवाही, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना के मामले में हुई कार्रवाई

बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने पांच रोजगार सेवकों की संविदा रद्द करते हुए कार्यमुक्त कर दिया है. उक्त सभी रोजगार सेवकों के खिलाफ कार्य में लापरवाही, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना का आरोप है. डीसी ने उक्त कार्रवाई मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में की है.
स्पष्टीकरण का जबाब भी नहीं दिया : डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने बताया : रोजगार सेवकों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण का जबाव अप्राप्त है. संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने भी रोजगार सेवकों के कार्य को असंतोषजनक बताते हुए रिपोर्ट दी थी.
इन पर हुई कार्रवाई : सुदेशना महतो, प्रतिमा कुमारी, रजनी कुमारी तीनों चास, अब्दुल रज्जाक, अमित कुमार चौधरी दोनाें चंदनकियारी.
मनरेगा में जेसीबी लगाने पर जुर्माना : बोकारो डीडीसी ने मनरेगा के नोडल पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर पेटरवार प्रखंड के मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना किया है. डीडीसी ने जुर्माना की राशि तीन दिन में जमा करने का निर्देश भी दिया है. उक्त कार्रवाई मनरेगा अधिनियम के अध्याय छह की कंडिका 25 के प्रावधानों के तहत की गयी है.
चांदो पंचायत में मनरेगा के तहत रामकुमार सोरेन व सुखदेव मांझी के भूमि पर बन रहे डोभा में कार्य जल्दी पूरा करने के चक्कर में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया था. 31 मई 2016 को निरीक्षण के क्रम में मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे ने जेसीबी से कार्य होता देखा था. उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी.
समय पर पूरी करें कृषि गणना : डीसी
समाहरणालय के सभागार में शनिवार को अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को कृषि गणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार इसका आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. उन्होंने कहा कि कृषि गणना में कृषि अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आंकड़े संकलित किये जाते हैं. खेती योग्य जमीन, उसका रैयती अधिकार, सिंचाई की स्थिति आदि का आंकड़ा संग्रहित किया जाता है. गणना कार्य समय पर पूरा होना चाहिए. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में कृषि गणना में ध्यान देने वाले बिंदुओं पर जानकारी दी. कहा कि इसके प्राथमिक कार्यकर्ता राजस्व कर्मचारी हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के अतिरिक्त सभी अंचल के राजस्व कर्मचारी, प्रखंडों के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक व कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.
ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने की. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा : जिला परिषद् के अधीन आने वाले सभी 14 विभाग के पदाधिकारी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में कोताही न बरतें. बैठक में कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा,
गव्य विकास, आपूर्ति, पशुपालन, जिला उद्योग, मत्स्य, कृषि, लघु सिंचाई आदि विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. जिला परिषद् के अधीन सभी विभागों के विकास कार्यों में तीनों स्तर के जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी. अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया. कहा : इसके लिए बैठक सभी स्तर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी. अध्यक्ष ने कहा : अब सभी विभागों की मासिक समीक्षा बैठक की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें