21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब के नये पदाधिकारी आज संभालेंगे कमान

बोकारो : रोटरी क्लब का वित्तीय वर्ष 2015-16 वित्तीय वर्ष का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया. शुक्रवार से 2016-17 सत्र की शुरुआत होगी. साथ ही नये हाथों में रोटरी की कमान भी. बोकारो में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी, रोटरी क्लब ऑफ चास व रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स काम कर […]

बोकारो : रोटरी क्लब का वित्तीय वर्ष 2015-16 वित्तीय वर्ष का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया. शुक्रवार से 2016-17 सत्र की शुरुआत होगी. साथ ही नये हाथों में रोटरी की कमान भी. बोकारो में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी, रोटरी क्लब ऑफ चास व रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स काम कर रही है. तीनों क्लब की नयी टीम का गठन हो गया है.

कार्यानुभव व विशेषता के आधार पर पदाधिकारियों का चयन हुआ है.
खास बात यह कि तीन में से दो क्लब की कमान महिलाओं के हाथ में है. तीनों रोटरी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए पदाधिकारियों की घोषणा हो गयी है. 01 जुलाई से तीनों रोटरी में नये पदाधिकारी कार्यभार संभालेंगे. हालांकि, नयी कमेटी का पदभार ग्रहण समारोह जुलाई के अंत तक होगा.
बोकारो में 13, चास में 12 व मिडटाउन में 15 सदस्य : रोटरी बोकारो में 13 सदस्यीय, रोटरी मिडटाउन में 15 सदस्यीय व रोटरी चास में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. सभी रोटरी ने टीम वर्क के जरिये भविष्य की योजना की बात कही. सामाजिक क्रिया-कलाप को प्राथमिकता बताया. रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी गुरुवार को काफी उत्साहित नजर आये.
इनके जिम्मे होगा रोटरी चास-बोकारो-मिडटाउन का कोष : नयी कमेटी 01 जुलाई से कार्यभार संभाल लेगी. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के लिए बीएसएल कर्मी हरिशंकर शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के लिए मनीष केजरीवाल व रोटरी चास के लिए दीपक झांझरिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण से होगी शुरुआत : रोटरी क्लब पौधारोपण से 2016-17 सत्र की शुरुआत करेगा. शुक्रवार को रोटरी बोकारो सेक्टर-01/बी स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम में व चास रोटरी सेक्टर 12 स्थित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में पौधारोपण करेगी. रोटरी मिडटाउन आसस विद्यालय-बियाडा में पौधारोपण व अन्नपूर्णा दिवस मनायेगा. प्रत्येक क्लब 100 से अधिक पौधारोपण करेगा.
2016-17 सत्र के लिए रोटरी क्लब की कमेटी गठित
चास-बोकारो में संचालित हो रहे हैं तीन रोटरी क्लब
तीन में से दो क्लबों की कमान महिलाओं के हाथ में
अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद का हुआ था चुनाव
रिक्शा चालकों का होगा बीमा : सीमा अग्रवाल
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल को बनाया गया है. श्रीमती सीमा 2013 में सदस्य के रूप में रोटरी से जुड़ी. 2014 व 2015 में वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सदस्य बनी. सीमा अग्रवाल बताती है : रोटरी क्लब से जुड़ने का अनुभव उनके के लिए खास रहा है. वह हैप्पी स्कूल, प्रौढ़ शिक्षा, स्वच्छता अभियान जैसे रोटरी का आत्मीय काम करेंगी. साथ ही महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनका विशेष ध्यान होगा. बताया : रिक्शा चालकों के लिए बीमा की सुविधा प्रदान कराना प्राथमिकता होगी. गरीब बच्चों के लिए संतुलित भोजन की व्यवस्था भी उनके लिस्ट में शामिल है. श्रीमती अग्रवाल आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका के रूप में भी सेवा दे रही हैं.
जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां पहुंचेंगे : साझी जौहर
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स की सचिव साक्षी जौहर को बनाया गया है. श्रीमती जौहर 2013 में रोटरी के साथ जुड़ी. 2013 व 2014 में वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सदस्य रही. 2015 में उन्हें सह सचिव का पद मिला. श्रीमती जौहर बताती हैं कि समाज सेवा के उद्देश्य से रोटरी क्लब को ज्वाइन की. कहा कि अभी भी कई परिवार को मेडिकल की सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसे लोगों को सुविधा दी जायेगी. जहां तक कोई नहीं पहुंचा, वहां जाकर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में काम होगा. टीम वर्क के जरिये काम को संभव बनाया जायेगा. शिक्षा व महिला रोजगार के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम होगा. श्रीमती जौहर आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़ी हुई हैं.
सिटी सेंटर बनेगा नीट एंड क्लीन : डॉ जॉन
डॉ जॉन ल्यू को रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ जॉन 2002 में रोटरी से जुड़े. 2012 में क्लब की ओर से संचालित प्ले स्कूल के कोषाध्यक्ष बने. कई बार डॉ जॉन को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का सदस्य बनाया गया. डॉ जॉन बताते हैं : क्लब क्लीन बोकारो व ग्रीन बोकारो के थीम पर काम होगा. शुरुआत सिटी सेंटर से होगी. साथ ही हर सेक्टर को साफ-सुथरा बनाने पर काम होगा. इसके अलावा गांव में शौचालय निर्माण कराना प्राथमिकता रहेगी. मोतियाबिंद ऑपरेशन, प्रौढ़ शिक्षा, हैप्पी स्कूल के क्षेत्र में काम किया जायेगा. टीम वर्क से हर काम को पुरा किया जायेगा. महिलाओं के लिए कुछ खास योजना पर काम होगी. डॉ जॉन बोकारो के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक है.
ऑटो ड्राइवर के लिए होगी कार्यशाला : प्रदीप
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का सचिव प्रदीप कुमार रे को बनाया गया है. श्री प्रदीप ने 2006 में क्लब ज्वाइन किया था. श्री प्रदीप को 2014 में क्लब की ओर से संचालित प्ले स्कूल का अध्यक्ष बनाया गया. 2014-15 में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का सदस्य बने, 2015-16 में कोषाध्यक्ष व 2016-17 में सचिव पद पर नियुक्त किया गया. श्री प्रदीप ने बताया : ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियम से अवगत कराने के लिए कार्यशाला होगी. इसमें यातायात पुलिस का भी सहयोग लिया जायेगा. इसके अलावा वृद्धों के लिए ओल्ड एज होम की व्यवस्था की दिशा में काम किया जायेगा. श्री प्रदीप बीएसएल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.
ब्लीचिंग पाउडर का होगा छिड़काव : उषा
उषा कुमार रोटरी क्लब ऑफ चास की अध्यक्ष बनायी गयी हैं. श्रीमती उषा 2003 में बतौर सदस्य रोटरी से जुड़ी. 2014-15 में उन्हे सचिव पद से नवाजा गया. 2015-16 में उपाध्यक्ष बनी. श्रीमती उषा बताती हैं : समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा, ताकि लोगों में स्वस्थ के प्रति जागरूकता आ सके. साथ ही हर गली-चौराहा में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. सुविधा के अनुसार गांव में शौचालय का निर्माण किया जायेगा. पौधारोपण के जरिये पर्यावरण को संतुलित बनाया जायेगा. श्रीमती उषा जीजीपीएस बोकारो में पिछले 24 साल से बतौर शिक्षिका सेवा दे रही हैं.
सरकारी स्कूल में पानी टंकी लगेगी : तेजपाल
रोटरी क्लब ऑफ चास का सचिव तेजपाल सिंह को बनाया गया है. श्री सिंह ने 1997 में रोटरी क्लब के जूनियर विंग के सदस्य बने थे. 2000 में चास रोटरी में शामिल हुए. इसके बाद लगातार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के निदेशक के तौर पर काम किया. श्री सिंह बताते हैं : चास के सरकारी स्कूल में ओवर हेड पानी की टंकी की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही गर्ल्स स्कूल में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. कहा : चास में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जायेगा. स्वस्थ चास व स्वच्छ चास बनाने की दिशा में हर जरूरी कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें