पांच अपराधी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद
Advertisement
टेंडर वार में हुई थी लवली की हत्या
पांच अपराधी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद बोकारो : कम रेट पर टेंडर डाल कर बार-बार रेलवे ठेका हासिल करने के कारण ही चास के कैलाश नगर निवासी रेलवे ठेकेदार लवली तिवारी उर्फ चंद्रशेखर तिवारी की हत्या हुई. इस मामले का खुलासा बोकारो पुलिस ने बुधवार को कर दिया. मामले में शामिल […]
बोकारो : कम रेट पर टेंडर डाल कर बार-बार रेलवे ठेका हासिल करने के कारण ही चास के कैलाश नगर निवासी रेलवे ठेकेदार लवली तिवारी उर्फ चंद्रशेखर तिवारी की हत्या हुई. इस मामले का खुलासा बोकारो पुलिस ने बुधवार को कर दिया. मामले में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी वाइएस रमेश ने कैंप टू स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया : घटना का मास्टर माइंड बालीडीह निवासी रेलवे का पेटी कॉन्ट्रैक्टर सर्वानंद पांडेय उर्फ धोती पांडेय है. उसे पुलिस ने पूर्व में ही घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रेलवे ठेकेदार की हत्या के 19 दिनों के भीतर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर पांच अपराधियों को पकड़ लिया है.
ये हुए गिरफ्तार : पुलिस ने रांची के किशोरगंज रोड निवासी ऋषभ उर्फ सन्नी सिंह, रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, चास के बिहार कॉलोनी निवासी रौशन कुमार व चास के चंद्रा टाॅकिज निवासी प्रशांत सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है.
टेंडर वार में हुई थी
हत्या में इस्तेमाल की गयी याम्हा बाइक (जेएच09भी-6161) व हीरो होंडा बाइक (जेएच09यू-4774) को भी बरामद कर लिया है.
हत्या में शामिल हैं 11 अपराधी : एसपी ने बताया कि रेलवे ठेकेदार की हत्या में रांची, बोकारो व मोकामा के कुल 11 अपराधी शामिल हैं. इसमें से पांच को पकड़ लिया गया है. छह फरार हैं. फरार अपराधियों में रांची के सूरज सिन्हा, सोनू सरदार, कारू सिंह, बिट्टू सिंह, बोकारो के सुनील ठाकुर व बिहार के मोकामा के निवासी सिंह राजेश सिंह शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी में रांची पुलिस का काफी सहयोग रहा. रेलवे ठेकेदार की हत्या का मामला रेल थाना में कांड संख्या 09/16 के तहत दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को रांची जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement