मंत्री ने निरीक्षण कर की जांच व कार्रवाई की मांग
Advertisement
बीसीसीएल की मिलीभगत से हुई है पर्वतपुर कोल ब्लॉक से लाखों की चोरी : अमर बाउरी
मंत्री ने निरीक्षण कर की जांच व कार्रवाई की मांग तलगड़िया : झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को बंद पर्वतपुर कोल ब्लॉक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा : सेल पर्वतपुर कोल ब्लॉक को 10 दिनों के अंदर चालू कर स्थानीय रैयत मजदूर को रोजगार व नियोजन देने का कार्य […]
तलगड़िया : झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को बंद पर्वतपुर कोल ब्लॉक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा : सेल पर्वतपुर कोल ब्लॉक को 10 दिनों के अंदर चालू कर स्थानीय रैयत मजदूर को रोजगार व नियोजन देने का कार्य करे. पिछले दिनों कोल ब्लॉक से 25-30 लाख के सामान की चोरी की घटना को उन्होंने मिली भगत बताया.
मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि वर्तमान में एक मार्च 2015 से पर्वतपुर कोल ब्लॉक बीसीसीएल की कस्टोडियन में है. इसके बाद से ही यहां चोरी की छिट-पुट घटनाएं होती रही है. 10 दिन पूर्व कोल ब्लॉक में 25-30 लाख के सामानों की चोरी हो गयी. जबकि बीसीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर है.
सुरक्षा गार्ड भी तैनात है, फिर भी कैसे चोरी हो रही है. लाखों का सामान हाथ व कंधा से चोर नहीं ले जा सकता है. निश्चित तौर बीसीसीएल के अधिकारी की मिली भगत है.
इसकी रिपोर्ट गृह सचिव व एसपी से बात कर देंगे. चोरी की घटना के लिए स्थानीय प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधक पूर्ण रूप से दोषी है. इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की गयी है. मंत्री ने पर्वतपुर, फतेहपुर, तलगड़िया, नयावन, कालापत्थर आदि गांवों को भी दौरा किया. मौके पर कृपानाथ मुखर्जी, बबलू, संजय राय, प्रकाश राय, अकलू राम महतो, रीना देवी, पंकज शेखर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement