वीडियो संवाद. मुख्य सचिव ने की डोभा निर्माण की समीक्षा, कहा
बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा व मनरेगा के आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने शनिवार को वीडियो संवाद कर डोभा निर्माण की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे ने बताया : मनरेगा के तहत 3460 डोभा निर्माण का लक्ष्य है. इसमें अब तक 2309 डोभा तैयार है, जो लक्ष्य का लगभग 67 प्रतिशत है. शेष 33 प्रतिशत कार्य निर्धारित समयावधि में तैयार कर लिया जायेगा. वीडियो संवाद के दौरान डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता व मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे मौजूद थे.
पांच रोजगार सेवकों पर होगी कार्रवाई
मुख्य सचिव ने कहा : 20 जून को पुन: समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ उपस्थित रहेंगे. लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले बीडीओ, बीपीओ पर कार्रवाई की जायेगा.
मुख्य सचिव ने रोजगार सेवकों पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता ने बताया: फिलहाल पांच रोजगार सेवकों पर कार्रवाई की जा रही है. दो दिन में बरखास्तगी का पत्र जारी कर दिया जायेगा. इसमें चास के तीन व चंदनकियारी के दो रोजगार सेवक शामिल है.
इन प्रखंडों का है खराब प्रदर्शन
बोकारो जिला में डोभा निर्माण में चार प्रखंड पीछे हैं. चास प्रखंड में 60 प्रतिशत, कसमार में 60.6 प्रतिशत, पेटरवार में 62.5 व जरीडीह प्रखंड में 63 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है. मुख्य सचिव ने बीडीओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.