बालीडीह : गोडाबाली सड़क में बुधवार को दिन 10 बजे ट्रक की चपेट में आकर विनोद जायसवाल के पुत्र 18 वर्षीय चंदन कुमार जायसवाल की मौत हो गयी. वह जरीडीह प्रखंड की टांड़बालीडीह पंचायत के शांति नगर का रहने वाला था. ट्रक संख्या जेएच10 7545 से उसका दायां पैर कुचल गया था.
परिजन उसे बीजीएच ले गये, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. बालीडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. चंदन अपने दोस्त अमर की बाइक (जेएच01क्यू 4755) से गोडाबाली बस्ती की ओर जा रहा था. साथ में दोस्त भी था. दुर्घटना में अमर भी घायल हो गया, उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.