28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में लोग हो रहे अकाल मौत के शिकार

बोकारो : सड़क पर बढ़ते वाहन, तेज रफ्तार ड्राइविंग व ट्रैफिक रूल का उल्लंघन आजकल आम बात हो गयी है. लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बिना कुछ सोचे-समझे काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं. फलत: लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. आम व्यक्ति इस सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर अकाल मौत का […]

बोकारो : सड़क पर बढ़ते वाहन, तेज रफ्तार ड्राइविंग व ट्रैफिक रूल का उल्लंघन आजकल आम बात हो गयी है. लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बिना कुछ सोचे-समझे काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं. फलत: लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. आम व्यक्ति इस सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर अकाल मौत का शिकार हो रहा है. आम लोग व सरकार के लिए यह स्थिति काफी चिंताजनक है. बोकारो जिला में पिछले 16 माह में 417 लोग सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए हैं, जबकि जख्मी 173 लोग काल के गाल में समा गये. मतलब यह हुआ कि जल्दबाजी और मामूली सी लापरवाही बहुत महंगी साबित होगी.

बाइक सवार हादसे का सर्वाधिक शिकार : ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौत बाइक सवारों की होती है. मौत का दूसरा बड़ा कारण बाइक सवारों का हेलमेट नहीं पहनना है. मामूली सी सड़क दुर्घटना में बाइक सवार के सिर में चोट लगती है और वह मौत का शिकार हो जाता है.
राज्य सरकार ने ट्रैफिक पुलिस को सड़क दुर्घटना में हो रही मौत में कमी लाने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाकर हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों का वाहन जब्त कर जुर्माना वसूल रही है. इसके बावजूद बाइक चालकों में हेलमेट को लेकर गंभीरता नहीं दिखती. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया है. ट्रैफिक डीएसपी की मानें तो वाहन जांच के दौरान भी प्राय: उसी बाइक को चालक को पकड़ा जाता है जो हेलमेट नहीं पहने रहते हैं या बाइक ट्रिपल लोडेड है.
ये हैं हादसों के ठिकाने: रामगढ़-बोकारो व धनबाद को जोड़ने वाले एनएच में पेटरवार, जैनामोड़, बालीडीह पेट्रोल पंप, गरगा डैम के निकट महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, रेलवे क्रॉसिंग, लकड़ी गोला, सेक्टर 12 मोड़, तलगड़िया मोड़ आदि स्थानों पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन सभी स्थानों पर सड़क घुमावदार व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में हैं.
रात के समय उचित रोशनी के अभाव में सामने से आने वाला वाहन नहीं दिखाता है. चास धर्मशाला चौक से पुरूलिया जाने वाली सड़क पर चास कॉलेज के निकट, आइटीआइ मोड़, जेल मोड़ आदि स्थानों पर भी इन्हीं कारणों से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके अलावा बेरमो होकर डुमरी जाने वाली सड़क पर भी आये दिनों बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं. उक्त सभी सड़क की चौड़ाई भी काफी कम है. उक्त सभी मार्गों का वन वे नहीं होना भी दुर्घटना का एक बड़ा कारण है. हालांकि फिलहाल रामगढ़ से धनबाद तक वन वे सड़क का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें