चीरा चास एपीएचसी. बहादुरपुर ले जाया जा रहा था सामान
Advertisement
ग्रामीणाें के विरोध से वापस लौटी टीम
चीरा चास एपीएचसी. बहादुरपुर ले जाया जा रहा था सामान खबरें स्वास्थ्य विभाग की बोकारो : चीरा चास स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार को सामान लेने आयी टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वार्ड पार्षद सुनील महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टीम को वापस लौटने पर विवश कर दिया. […]
खबरें स्वास्थ्य विभाग की
बोकारो : चीरा चास स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार को सामान लेने आयी टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वार्ड पार्षद सुनील महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टीम को वापस लौटने पर विवश कर दिया.
टीम ने यह भी बताया : चास पीएचसी प्रभारी डॉ बी मिश्रा के निर्देश पर वह अस्पताल का सामान लेने आये हैं. सामान को बहादुरपुर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाना है. इस पर वार्ड पार्षद सहित स्थानीय लोग भड़क गये. टीम को वापस भेज दिया. इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान ले जाने का प्रयास किया गया था. उस समय भी सफलता नहीं मिली थी.
अस्पताल को बंदकरने पर आमादा है विभाग : वार्ड पार्षद श्री महतो ने पत्रकारों को बताया : चीरा चास की आबादी लगभग 60 से 70 हजार के आसपास है. चीरा चास में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. यहां तीन स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना की गयी है. आम लोगों का इलाज भी हो रहा है. इसे बाद भी स्वास्थ्य विभाग अस्पताल को बंद करने पर आमादा है. अस्पताल की सामग्री बहादुरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य भेज कर अस्पताल को बंद करने की साजिश की जा रही है. चल रहे अस्पताल को चास पीएचसी प्रभारी बंद करना चाहते हैं. यहां की जनता स्वास्थ्य विभाग के मंसूबे को कभी भी सफल नहीं होने देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement