बोकारो : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी व बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर-1 सी स्थित विकास नगर में बैठक हुई. अध्यक्षता अब्दुल्लाह ने की. एकट के महामंत्री पीके पांडे ने कहा : गरीबों के लिए राशन कार्ड बना है, लेकिन जिन्हें राशन कार्ड की जरूरत नहीं उन्हें राशन कार्ड मिला हुआ है.
राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा : गरीब अपने जीने के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे. मौके पर मिथिलेश, परमेश्वर, अमिलेश कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, राजू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.