बोकारोः सिटी थाना परिसर में रविवार को फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक हुई. इस दौरान सेंटर में कुल आठ मामले की सुनवाई हुई. चास निवासी मनोज कुमार ठाकुर व एन कुमारी के मामले में फिर से अलगे सप्ताह सेंटर में आने की बात कही. पेटरवार निवासी निशा देवी को सेंटर में निर्देश दिया कि अपने पति के घर रामगढ़ जायें. एस यासमीन के पिता सेंटर में उपस्थित होकर कहा बेटी व दामाद ठीक से रह रहे है.
चास निवासी ललिता देवी के पति ने बताया कि वह अगली तारीख को उपस्थित होंगे. हजारीबाग निवासी महमूद ने बताया कि वे लोग हजारीबाग कुटुंब न्यायालय में विदाई का केश किये हैं, पत्नी को कोर्ट से विदा कराकर ले जायेंगे. तेनुघाट निवासी कुंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक बोकारो को दिये गये आवेदन की प्रतिलिपि सेंटर को उपलब्ध करायी. मौके पर गंगा भालोटिया, नितेश टंडन, शकील अहमद, संजय मिश्र, शशि लाम्बा, कांता लाल, डॉ मीरा सिन्हा, डॉ सुनीता सिन्हा आदि उपस्थित थे.