एनआइपीएम समागम भवन. बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा
Advertisement
पीएम साहब ! भाजपा शासित राज्य में शराबबंदी कर रहे हैं या नहीं
एनआइपीएम समागम भवन. बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा बोकारो : शराबबंदी किसी राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि सामाजिक मांग है. इस मांग को बिहार में पूरा किया गया है. झारखंड सरकार से इस मुहिम में मदद मांगने पर गुजरात मॉडल की बात करते हैं. […]
बोकारो : शराबबंदी किसी राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि सामाजिक मांग है. इस मांग को बिहार में पूरा किया गया है. झारखंड सरकार से इस मुहिम में मदद मांगने पर गुजरात मॉडल की बात करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वहां शराबबंदी हुई. पीएम साहब को देश की जनता को बताना होगा कि भाजपा शासित राज्य में शराबबंदी होगी या नहीं ? यह बात बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कही. वह मंगलवार को सेक्टर 05 स्थित एनआइपीएम समागम भवन में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
खाना बनाने में मदद कर रहे हैं शराब पीने वाले : नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की तारीफ करते हुए कहा : शराब बंदी से बिहार में बदलाव की बयार चली है. बंदी के कारण शराब पीने वाले अब घर में खाना बनाने में मदद कर रहे हैं. औरतें चैन की सांस ले रहीं हैं. घर की आमदनी का सही इस्तेमाल हो रहा है. सड़क दुर्घटना व सामाजिक अपराध में कमी आयी है.
ऐसे परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए. सिर्फ राजनीतिक विरोध के कारण शराबबंदी को गलत ठहराने वालों का हिसाब जनता करेगी.
बिहार की लड़ाई को धनबाद की महिला ने दिया बल : नीतीश कुमार ने कहा : बिहार की शराबबंदी से प्रभावित होकर धनबाद की महिलाओं ने झारखंड आने का न्योता दिया. इससे अभियान को बल मिला है. बिहार की शराबबंदी से शराब के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को भी ताकत मिली है. हर राज्य में शराबबंदी के समर्थन में काम किया जा रहा है. खास कर महिलाएं इसे लागू करने का पूरा प्रयास कर रहीं हैं. कहा : शराबबंदी अभियान जनक्रांति बन रहा है, इसे अपनाये बिना समाज का कल्याण नहीं हो सकता.
झारखंड बड़े भाई के साथ चलेगा : नीतीश कुमार ने कहा : बिहार झारखंड का बड़ा भाई है. बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड में भी शराबबंदी होगी. झारखंड बड़े भाई के साथ चलेगा. झारखंड के लोगों ने मन बना लिया है. शराबबंदी के रास्ते में कोई नहीं आ सकता है. कहा : सिर्फ झारखंड ही नहीं राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन तेज हो रहा है. इस सामाजिक बदलाव का साथी हर किसी को बनना होगा.
गिनायीं बिहार सरकार की उपलब्धियां : नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनायी. कहा : महागंठबंधन ने सात निश्चय के तहत काम करना शुरू किया है. स्नातक करने के लिए विद्यार्थी को चार लाख रुपया का क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है. स्कूल व कॉलेज कैंपस में वाइ-फाइ लगाया जा रहा है, कौशल विकास का कार्यक्रम किया जा रहा है. कहा : सभी वादा को पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है.
जून में सदस्यता अभियान चलायेगा जदयू : नीतीश कुमार ने कहा : जून माह में जदयू देश स्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगा. बिहार में अभियान की तारीख पांच जून तय की गयी है. झारखंड प्रदेश के नेता को झारखंड स्तर पर सदस्यता अभियान की तारीख तय कर लेनी चाहिए. सदस्यता अभियान में हर तबका, हर वर्ग-समुदाय के नौजवानों को जोड़ा जायेगा. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, इस कारण सदस्यता अभियान को सफल बनाने में हर स्तर के प्रतिनिधि सहयोग करें.
फुरसत नहीं मिलती, फिर भी बुलाने पर आऊंगा : नीतीश कुमार ने कहा : 10 साल के बाद बोकारो आया हूं. बिहार की जनता ने जो काम दिया है, उसे पूरा करने में ही समय गुजर जाता है. फुरसत नहीं मिलती है, लेकिन बोकारो व झारखंड के लोग जब भी बुलायेंगे आऊंगा. शराबबंदी अभियान को देशव्यापी बनाने में प्रदेश स्तर के नेता को योजना बतायें.
वादा करने के बाद जुमला बताने वालों से सावधान : नीतीश कुमार ने कहा : चुनाव में कुछ पार्टियां वादा करती है कि हर किसी के खाता में 15 लाख रुपया आयेगा, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, अच्छे दिन आयेंगे. लेकिन, सरकार बनते ही उसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किये वादों को जुमला बता देते हैं. जनता को सिर्फ धोखा ही मिलता है. ऐसी पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है. देश को तोड़ने वाली शक्तियों का मिलकर हराने की जरूरत है. एक विचारधारा के लोगों को एक मंच पर आकर ऐसी ताकत को नष्ट करना होगा.
नये अवतार की बीजेपी पुरानी बीजेपी का कानून तोड़ रही है : नीतीश कुमार ने कहा : भाजपा खुद की ताकत को खो रही है, इस कारण दूसरी पार्टी को तोड़ने पर लगी है. झारखंड में भी पार्टी ऐसा ही कर रही है. जबकि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने दल-बदल कानून बनाया था. नये अवतार में पार्टी पुरानी पार्टी के कानून को तोड़ रही है. सिर्फ सत्ता के लिए अपने ही बनाये कानून को तोड़ना समझ से परे है. श्री कुमार ने कहा : दो साल के शासनकाल में ही देश की जनता सरकार से त्रस्त हो गयी है. सत्ता परिवर्तन तय है. मौके पर जयसिंह यादव, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, जिलाध्यक्ष राजू महतो, रामजन्म सिंह, सुशील सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement