एसपी से मिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बोकारो एसपी वाइएस रमेश से मिला. बोकारो व आस-पास की समस्या के बारे में चर्चा की. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा : नो इंट्री के समय भी बड़े वाहनों का आना-जाना लगा […]
एसपी से मिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल
बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बोकारो एसपी वाइएस रमेश से मिला. बोकारो व आस-पास की समस्या के बारे में चर्चा की. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा : नो इंट्री के समय भी बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इससे ट्रैफिक समस्या होती है.
साथ ही शहर में पार्किंग का खराब तरीका भी जाम का कारण बनता है. इन समस्या पर फौरन कार्रवाई करने की जरूरत है. चेंबर के संरक्षक संजय वैद ने कहा : गश्ती दल को चुस्त करने की जरूरत है. अपराध का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. छिनतई की समस्या आम हो गयी है. आये दिन ऐसी ऐसी घटना होती है.
अपराध पर रोक लगाना होगा, ताकि व्यवसाय का सही माहौल बन पाये. एसपी वाइएस रमेश ने सभी समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभाग की बैठक बुलाने की बात कही. महासचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार रूपक, महेश गुप्ता, अनिल गोयल, सुनील चंद्र पहारिया आदि मौजूद थे.