मेरी 36 बेटियों की शादी में आप सादर आमंत्रित हैं
बन रहा है 32,400 स्क्वायर फीट का पंडाल, जुटेंगे 10 हजार लोग
गायत्री पद्धति से होगी हिंदू बेटियों की शादी, मुसलिम बेटियों का होगा निकाह
बोकारो : 22 अप्रैल को मेरी 36 बेटियों की शादी है. शादी समारोह में बोकारो विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता आमंत्रित हैं… यह अपील बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने की है. बात हो रही है बोकारो विधायक सामूहिक कन्यादान समारोह की. इसमें बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की आर्थिक रूप से कमजोर 36 बेटियोंकी शादी की जायेगी. सामूहिक विवाह सेक्टर एक स्थित विधायक आवास के पास होगा. इसके लिए 32,400 स्कावयर फुट का पंडाल बनाया जा रहा है.
बोकारो विधानसभा व आस-पास के 10 हजार से अधिक लोग वर-वधू काे आशीर्वाद देंगे.आयोजन बोकारो फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विस अध्यक्ष दिनेश उरांव व विशिष्ट अतिथि सांसद पीएन सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे. बुधवार को विधायक के साथ-साथ 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, विहिप के बोकारो जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, शशिभूषण ओझा, संजय त्यागी आदि तैयारी में व्यस्त दिखे.
माता-पिता ने तय किया है वर: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बुधवार को बताया : बेटियों की शादी के लिए वर की तलाश स्वयं माता-पिता ने की है. जनप्रतिनिधि होने के नाते शादी के खर्च का वहन कर रहा हूं. शादी रीति रिवाज से होगी. हिंदू धर्म के लोगों की शादी गायत्री पद्धति से होगी, जबकि मुसलिम बेटियों का निकाह होगा. इसके लिए गायत्री शक्तिपीठ से नौ पुरोहित आयेंगे. साथ ही शहर के प्रसिद्ध मौलाना को बुलाया जायेगा. समारोह में आम शादी की तरह बैंड, बाजा व बरात की व्यवस्था होगी.
… ताकि कोई कमी महसूस नहीं हो : श्री नारायण ने कहा : विवाह की सिर्फ रस्म अदायगी नहीं होगी, बल्कि शादी की भव्यता भी नजर आयेगी. शादी के बाद हर जोड़े को एबेंसडर गाड़ी से घर तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही वर-वधू को उपहार स्वरूप बरतन सेट, 24 इंच का ब्रीफकेस, चांदी की पायल, बिछिया, सोने का नोज पिन, गैस चूल्हा, शृंगार के समान के साथ शृंगार बॉक्स, दीवार घड़ी, इमरजेंसी लाइट, मिठाई, गद्दा-तकिया, कंबल आदि दिया जायेगा. जहां हिंदू वधू साड़ी में नजर आयेंगी, वहीं मुसलिम बेटियां सलवार सूट में रस्म अदा करेंगी.