27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अप्रैल. सीएम ने किया था चास अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन

कब से आग बुझायेगा अग्निशमन केंद्र ? चास : काफी संघर्ष के बाद चास में फरवरी 2016 में अग्निशमन केंद्र बन कर तैयार हो गया है. डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी चास का अग्निमशन केंद्र काम नहीं कर रहा है. इसका उद‍्घाटन छह अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. […]

कब से आग बुझायेगा अग्निशमन केंद्र ?

चास : काफी संघर्ष के बाद चास में फरवरी 2016 में अग्निशमन केंद्र बन कर तैयार हो गया है. डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी चास का अग्निमशन केंद्र काम नहीं कर रहा है. इसका उद‍्घाटन छह अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. उद‍‍्घाटन के 15 दिन गुजर गये. केंद्र शिथिल है. जबकि गरमी के दस्तक देते ही चास, चंदनकियारी के ग्रामीण क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक अगलगी की घटना हो चुकी है. बोकारो अग्निशमन केंद्र से दमकल गाड़ियों को चास शहरी क्षेत्र को पार करने में आधा घंटा से अधिक का समय लगता है.
पांच वर्षों का समय लगा केंद्र बनने में : चास, चंदनकियारी में आगलगी की घटना को बढ़ते देख वर्ष 2010 में चास में अग्निशमन केंद्र का निर्माण शुरू किया गया. केंद्र का निर्माण कार्य को 2012 में ही पूरा कर लेना था. विभाग द्वारा फंड आवंटित नहीं करने से काफी दिनों तक निर्माण कार्य बाधित रहा है.
बोकारो चेंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद्य के प्रयास से अग्निशमन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2014-15 में 67 लाख 20 हजार रुपये शेष राशि को उपलब्ध कराया गया. इसके बाद अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया. चास अग्निशमन केंद्र व आवासीय भवन निर्माण में विभाग की ओर से 76 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.
चेंबर ने लिखा पत्र
बोकारो चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद्य ने पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा रांची को पत्र लिख कर चास में शीघ्र अग्निशमन केंद्र चालू कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य फरवरी माह में पूरा हो गयी है. अभी तक अग्निशमन केंद्र चास को चालू नहीं किया गया. जनहित में इस केंद्र का चालू होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें