19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो स्टेशन पर लगी डीपीएस की ओपन क्लास

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो ने अपने पर्ल जुबली (स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश) की शुरुआत रविवार को गोमो स्टेशन पर ओपेन क्लास से की. विद्यार्थियों को देश के इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम व महापुरुषों की जीवनी की जानकारी देने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) रेलवे स्टेशन पर ओपन क्लास का […]

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो ने अपने पर्ल जुबली (स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश) की शुरुआत रविवार को गोमो स्टेशन पर ओपेन क्लास से की. विद्यार्थियों को देश के इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम व महापुरुषों की जीवनी की जानकारी देने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) रेलवे स्टेशन पर ओपन क्लास का आयोजन किया गया.

रविवार को स्कूल की तरह 40 मिनट की क्लास में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी. कार्यक्रम में रंगकर्मी व ज्ञान संसाधन क्यूरेटर परनब मुखर्जी ने बहुत ही रोचक ढंग से नेता जी से जुड़ी यादों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा. उन्होंने नेताजी के सहयोगी रास बिहारी बोस, एसएन राय, श्री अरविंदो, लोक नायक जयप्रकाश नारायण के योगदान का भी जिक्र किया.

स्कूल की तरह 40 मिनट का पीरियड : श्री परनब ने कहा : विरासतें सदैव जीवित रहती हैं. स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. नेताजी का व्यक्तित्व ऐसा था कि वे आज भी हम सबकी यादों में जिंदा हैं और सदैव रहेंगे. ओपेन क्लास का यह आयोजन स्कूल की तरह 40 मिनट का एक पीरियड की तरह चला. इस आयोजन में शामिल होकर बच्चे काफी उत्साहित थे. यह बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा. वैश्विक महत्व के राष्ट्रीय नेता के बारे में बच्चों ने बहुत सी बातें जानीं.
बच्चे अपनी मिट्टी व विरासत से जुड़ें : डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : विद्यार्थियों को भारत का इतिहास व स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष को समझने व उसे महसूस करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डीपीएस बोकारो के उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस डॉ मनीषा तिवारी सहित अन्य शिक्षक व विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
शिक्षा से ही समाज में आयेगी जागरूकता : सीजेएम
गरीबों को मुफ्त कानूनी मदद करता है डालसा
बहादुरपुर में कानूनी जागरूकता शिविर
कसमार. बहादुरपुर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में रविवार को बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार व स्वयं सेवी संस्था सहयोगिणी के तत्वावधान में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सीजेएम, बोकारो डी रॉय ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया. कहा : बच्चे शिक्षित होंगे, तभी अपने अधिकार को जान पायेंगे. इसलिए बच्चों की शिक्षा में कोई कटौती न करें. श्री राय ने कहा : लड़की का विवाह 18 वर्ष व लड़के का विवाह 21 वर्ष से कम उम्र में करना कानून जुर्म है़ बेटा और बेटी का संपत्ति में समान अधिकार है़
डालसा के सचिव मनीष रंजन ने बाल विवाह को खत्म करने के लिए लोगों को आगे आने की अपील की. कहा : अगर कोई गरीब मुकदमा लड़ने का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है, तो डालसा को आवेदन दें. उन्हें मुफ्त में सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी तथा मुकदमे की जल्द सुनवाई भी होगी़ शिविर को एसडीजेएम एमके सिंह, प्रावेशनल ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार, कसमार प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, जिला परिषद सदस्य जगदीश महतो,
अधिवक्ता सुरेश कुमार, सहयोगिणी के निदेशक गौतम सागर आदि ने संबोधित किया़ धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश मिश्र व संचालन शेखर ने किया़ शिविर में कसमार, पेटरवार व जरीडीह प्रखंड के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे़ मौके पर सुरजमुनि देवी, रवि रॉय, कमलेश जायसवाल, राजेंद्र नायक, सोहराब अंसारी, जगरनाथ महतो, भुवनेश्वर महतो, सूरज यादव, मंतोष कुमार महतो, हीरालाल मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें