बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान ने ‘रांझना’ से हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रहे तमिल फिल्मों के अभिनेता धनुष की प्रशंसा की है.
फराह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं समझती हूं कि पिछले काफी समय में मैंने जो अभिनेता देखे हैं, उनमें धनुष सबसे अधिक आकर्षक, दिलकश और स्क्रीन पर अच्छे लगने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. वह वही हैं जो वह वास्तव में है और यही उनकी सबसे अच्छी बात है’’
आनंद एल राय ‘रांझना’ का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में धनुष के साथ सोनम कपूर की मुख्य भूमिका है. अभय द्योल भी इस रोमांटिक फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.