‘विकी डोनर’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री यामी गौतम एक रोमांटिक कॉमेडी में काम करने जा रही हैं जिसमें उनके साथ शरमन जोशी भी मुख्य किरदार में नज़र आ सकते हैं.
फिल्म के निर्माता और लेखक अंजुम रिज्वी ने कहा, ‘‘ हमने फिल्म के लिए यामी का चयन कर लिया है. शरमन से हमारी बातचीत जारी है. जल्द ही चीज़ें अंतिम रूप ले लेंगी.’’ शरमन को आखिरी बार विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में देखा गया था. अंजुम की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शिवम नायर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म ऐसे दो अलग अलग तरह के लोगों की कहानी हैं जो अपरंपरागत परिस्थितियों में एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
यामी एक और फिल्म ‘अमन की आशा’ में भी काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ पाकिस्तान के अभिनेता-गायक अली जफ़र मुख्य किरदार में हैं. नीरज पांडेय इस फिल्म के निर्माता और ई निवास इसके निर्देशक हैं. फिल्म के इस मॉनसून में रिलीज होने की उम्मीद है.