28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 साल बाद यूनियनों की मान्यता के लिए हुआ चुनाव

-अर्चना कुमारी- बोकारो थर्मलः डीवीसी में कार्यरत कर्मचारियों की यूनियनों की मान्यता के लिए 60 साल बाद वर्ष 2013 में चुनाव हुआ. चुनाव में बोकारो थर्मल में कार्यरत कर्मचारियों ने उत्साह के साथ मतदान किया. इस चुनाव में 60 वर्ष से मान्यता पर काबिज दो यूनियनों को शिकस्त मिली वहीं दो नये यूनियनों को डीवीसी […]

-अर्चना कुमारी-

बोकारो थर्मलः डीवीसी में कार्यरत कर्मचारियों की यूनियनों की मान्यता के लिए 60 साल बाद वर्ष 2013 में चुनाव हुआ. चुनाव में बोकारो थर्मल में कार्यरत कर्मचारियों ने उत्साह के साथ मतदान किया. इस चुनाव में 60 वर्ष से मान्यता पर काबिज दो यूनियनों को शिकस्त मिली वहीं दो नये यूनियनों को डीवीसी में मान्यता मिली. इस साल प्रदूषण के खिलाफ तथा पानी-बिजली के लिए नागरिक मंच का आंदोलन चर्चा में रहा.

जुलाई में बोकारो थर्मल प्लांट में दुर्गापुर की ट्रेनी अभियंता के साथ डीवीसी कर्मी द्वारा छेड़छाड़ की घटना, डीवीसी मवि की छात्र के साथ विद्यालय के शिक्षक द्वारा छेड़खानी की घटना भी चर्चित रही. नये पावर प्लांट में बेरोजगारों की बहाली को लेकर धरना-प्रदर्शन व गेट जाम आंदोलन भी हुआ. बोकारो थर्मल के दो अधिकारियों के आवास पर सीबीआइ के छापे पड़े. झामुमो के प्रखंड सचिव महेश राम तुरी की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मौत के अलावा कई सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें कई बाइक सवार घायल हुए तथा मौतें भी हुई. जारंगडीह पुल टूटने के बाद बीटीपीएस हो कर भारी वाहनों के चलने से हुए सड़क की दुर्दशा के खिलाफ कई बार सड़क जाम आंदोलन हुआ.

झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट 21 दिनों तक बंद किया गया. बोकारो थर्मल प्लांट के परियोजना प्रधान जीपी सिंह का कार्यकाल तथा नवंबर में उनका स्थानांतरण चर्चा में रहा. बीटीपीएस में 2013 में पहली बार रावण दहन का आयोजन दुर्गा पूजा में किया गया. सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना में सेल चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन हुआ. बिरसा नगर में केबल बिछा कर मीटर लगाने का काम महिलाओं द्वारा रोकना चर्चित रहा. श्रम विभाग द्वारा असंगठित महिला श्रमिकों को साइकिल व सिलाई मशीन दी गयी. बेरमो एसडीओ राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बालू घाटों से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें