खामोशी की चादर तनी है खमारबेंदी पर
Advertisement
साइड इफेक्ट. सड़क हादसे में दो की मौत व दो दर्जन के जख्मी होने के बाद गांव का हाल
खामोशी की चादर तनी है खमारबेंदी पर चास-चंदनकियारी रोड पर तियाडा जंगल के पास हुआ हादसा बराती वाहन में ट्रक के धक्का मारने के बाद हुआ हादसा चास : चास-चंदनकियारी रोड पर तीन अप्रैल को तियाडा जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार को खमारबेंदी गांव में खामोशी छायी हुई है. खुशनुमा माहौल […]
चास-चंदनकियारी रोड पर तियाडा जंगल के पास हुआ हादसा
बराती वाहन में ट्रक के धक्का मारने के बाद हुआ हादसा
चास : चास-चंदनकियारी रोड पर तीन अप्रैल को तियाडा जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार को खमारबेंदी गांव में खामोशी छायी हुई है. खुशनुमा माहौल के इस गांव में अधिकांश घरों में उदासी व्याप्त है. दर्जनाधिक घरों में उदासी पसरी है. चुल्हा नहीं जला है. सभी रविवार की घटना से आहत हैं.
चार की हालत नाजुक : विदित हो कि चास प्रखंड के खमारबेंदी गांव के दो दर्जन से अधिक लोग ट्रेकर से बरकामा मंदिर से शादी समारोह से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चास चंदनकियारी रोड पर तियाडा जंगल के पास तीन अप्रैल की रात एक ट्रक ने धक्का मार दिया था. इसमें मुखिया देवी नामक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और एक 12 वर्षीय किशोर की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.
दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सभी का इलाज चास के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इसमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है. अन्य घयलों की स्थिति सामान्य है. खमारबेंदी के अधिकांश ग्रामीण अस्पताल पहुंच कर घायलों की सेवा कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बचायी कई की जान : सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गये. ग्रामीणों की सक्रियता से दुर्घटना में घायल लोगों की जान बच गयी. बेहतर इलाज के लिए लोगों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. ट्रेकर को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा किया गया. सूचना मिलते ही भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को चास के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया.
साथ ही अस्पताल प्रबंधक को बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया.
… और सक्रिय हुए सरकारी अधिकारी : घटनास्थल पर मंत्री अमर बाउरी के पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गये. चास एसडीएम मंजू रानी स्वांसी, एसडीपीओ आशीष कुमार सिन्हा, चास सीओ निर्मल कुमार टोप्पो व चास मु0 व चंदनकियारी पुलिस सभी सक्रिय हो गये. सभी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मुआवजा को ले जामकर्ताओं को समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया. इस दौरान मृतक के अंतिम संस्कार के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. साथ ही सरकारी नियमानुसार बाद में मदद का भरोसा दिया गया.
इनका चल रहा है इलाज : राधिका देवी, विजय रजवार, अर्पिता कुमारी, अंजु कुमारी, उषा देवी, झालू देव्या, प्रेमिला देवी, बासुकी देवी, पारो देवी, सुलोचना देवी, पारो देवी, गोलक रजवार, सकरू रजवार, चंद्रमोहन रजवार, दासनी देवी, जीतनी कुमारी, चिरू गोप, काजल रजवाार आदि का इलाज चल रहा है.
घायलों से मिले पूर्व मंत्री उमाकांत : चंदनकियारी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री उमाकांत रजक सोमवार को खमारबेंदी गांव के घायलों से अस्पताल में जाकर मिले. सभी का हालचाल जाना. कहा : घायलों को निश्चिंत रहने का आश्वासन देते हुए सभी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. साथ ही प्रशासन से हर संभव मदद दिलायी जायेगी. अस्पताल प्रबंधक से घायलों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement