जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी पंचायत के काशीडीह टोला में बुधवार की रात झोंपड़ीनुमा दो घरों में आग लग गयी. हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. सीताराम मांझी की मां फुलमनी देवी अपनी नतिनी के साथ घर में सोयी थी. आग लगने पर फुलमनी अपनी नतिनी को घसीटते हुए बाहर निकली.
घटना में चार सुअर जल गये और एक सुअर झुलस गया. पड़ोस के हीरालाल मांझी की चार बकरी भी जल गयी़ गांगजोरी मुखिया गीता देवी व समाजसेवी संतोष महतो पीड़ितों के घर में पहुंचे और 500 रुपये की मदद की. अंचलाधिकारी को फोन कर सूचना दी और मुआवजे देने की मांग की.