21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएंडके. त्रिपक्षीय समिति की बैठक में सुरक्षा संबंधी मुद्दा छाया आये सुझावों पर प्रबंधन अमल करे : डीएमएस

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को डीएमएस जयकुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री कुमार ने सीसीएल एरिया प्रबंधन से प्रतिनिधियों के सुझावों पर अमल करने का आग्रह किया. गत वर्ष त्रिपक्षीय वार्ता में हुए निर्णयों पर भी प्रबंधन ने समुचित अमल नहीं किया. फुसरो : […]

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को डीएमएस जयकुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री कुमार ने सीसीएल एरिया प्रबंधन से प्रतिनिधियों के सुझावों पर अमल करने का आग्रह किया. गत वर्ष त्रिपक्षीय वार्ता में हुए निर्णयों पर भी प्रबंधन ने समुचित अमल नहीं किया.

फुसरो : डीएमएस श्री कुमार ने प्रबंधन से एक्शन प्लान के तहत लिये गये निर्णय पर शीघ्र अमल करने को कहा. कहा : उत्पादन में सुरक्षा मानकों के साथ कोताही बरदाश्त नहीं होगी.
सुझावों पर नहीं होता अमल : बैठक में जीएम रामविनय सिंह ने प्रबंधन की ओर से डीएमएस के सुझावों के पालन का भरोसा दिया. बैठक में श्रमिक नेताओं ने कहा कि प्रक्षेत्र की खास महल परियोजना में हॉलरोड की दुर्दशा से अवगत कराने के बावजूद प्रबंधन ने कोई ठोस पहल नहीं की. माइंस एवं सड़कों पर पानी का नियमित छिड़काव नियमित नहीं किया जाता है. छाई प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं. मांइस में ओबी व कोयला डंप स्तर पर बिजली की व्यवस्था नहीं है, माइनिंग स्टाफ की भी कमी है. उन्होंने प्रक्षेत्र में अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराने की मांग के अलावे कहा कि मजदूरों को पीएमइ की रिपोर्ट नहीं मिलती है.
बैठक में इनकी उपस्थिति : डीएमएस इ जय कुमार, डीडीएमएस एसएस सोनी, पुट्टा राजू, अजय कुमार सिंह, सीजीएम सेफ्टी सुमीत घोष, आइएसओ नीरज कुमार, राघवेंद्र कुमार के अलावे जीएम रामविनय सिंह, एसओपी पीसी सेट्टी, एके चौधरी, आरबी चौधरी, एसपी सारंगी, एमके सिंह, एलके महापात्रा, एसके सिंह, बीके सिन्हा, केके झा, एसएन तिवारी, डॉ एसके भारती, बीएमके सिंह, एमके पासी व श्रमिक नेता जोगेंद्र प्रसाद सिंह, एपी सिंह, श्यामल कुमार सरकार, भगीरत शर्मा, टीनू सिंह, सतीश चंंद्रा, मधुसुदन भट्टाचार्य, विजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें