पानी कनेक्शन के नाम पर हो रही लूट
Advertisement
आरोप . डॉ परिंदा ने की धनबाद-रांची की तुलना में अधिक दर की शिकायत
पानी कनेक्शन के नाम पर हो रही लूट चास ननि द्वारा पानी कनेक्शन के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. धनबाद और रांची नगर निगम द्वारा कनेक्शन के लिए कम शुल्क लिया जा रहा है. यह बातें राष्ट्रीय विकास समिति की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह ने कही. चास : रविवार को जोधाडीह […]
चास ननि द्वारा पानी कनेक्शन के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. धनबाद और रांची नगर निगम द्वारा कनेक्शन के लिए कम शुल्क लिया जा रहा है. यह बातें राष्ट्रीय विकास समिति की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह ने कही.
चास : रविवार को जोधाडीह मोड़ चास स्थित पार्टी कार्यालय में हुई समिति की बैठक में डॉ परिंदा िसंह ने कहा कि चास नगर निगम जन समस्याओं को दूर करन पाने में विफल साबित हो रहा है. गरमी के दस्तक के साथ ही चास में पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. चास जलापूर्ति योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है.
29 मार्च को निगम प्रशासन से वार्ता की जायेगी. इसमें जल कनेक्शन दर कम नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. बीपीएल परिवार को नि:शुल्क कनेक्शन देना होगा. एपीएल परिवार को प्रति माह 20 हजार लीटर पानी नि:शुल्क देना होगा. गरमी को देखते हुए पाइप लाइन का विस्तार युद्ध स्तर पर करना होगा. मौके परव बनमाली दता, अरुण चटर्जी, जीत कुमार, संजय प्रमाणिक, गुरूदास मोदक, शोभा देवी, भवानी देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement