बोकारो इस्पात कामगार यूनियन आरएम एंड एमएचपी विभाग का वार्षिक सम्मेलन
Advertisement
प्रबंधन की नाकामी के कारण बीएसएल घाटा में : पांडे
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन आरएम एंड एमएचपी विभाग का वार्षिक सम्मेलन बीएम साहु सचिव और आरके पांडे को बनाया गया अध्यक्ष बोकारो : मजदूरों की एकता और संघर्ष से ही प्लांट को बचाया जा सकता है. मजदूरों की मांगों पर फैसला कराया जा सकता है. ये बातें बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ के महामंत्री पीके […]
बीएम साहु सचिव और आरके पांडे को बनाया गया अध्यक्ष
बोकारो : मजदूरों की एकता और संघर्ष से ही प्लांट को बचाया जा सकता है. मजदूरों की मांगों पर फैसला कराया जा सकता है. ये बातें बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ के महामंत्री पीके पांडे ने शनिवार को सेक्टर-4 स्थित कुंवर सिंह पार्क में आयोजित यूनियन के आरएम एंड एमएचपी विभाग के वार्षिक सम्मेलन में कही.
श्री पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति व प्रबंधन की नाकामी के कारण सेल व बीएसएल घाटा में है. बोकारो स्टील को सरकार साजिश के तहत कौड़ी के भाव में बेचना चाहती है. एक तरफ बोकारो में 13 हजार 700 मैन पावर है, जबकि भिलाई में 27 हजार 600 मैन पावर में प्लांट चलाया जा रहा है. बीएसएल के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
सम्मेलन में सर्वसम्मति से बीएम साहु को सचिव, आरके पांडे को अध्यक्ष, बीएन राय को कार्यकारी अध्यक्ष, सुधीर रजवार, अनिल कुमार सिंह व निरंजन कुमार को सहायक सचिव, ए अंसारी व सी मिस्त्री को उपाध्यक्ष बनाया गया. 21 सदस्यों की कार्यकारिणी में रखा गया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमितेश कुमार ने दी.
धरना 28 को : नियोजन की मांग को लेकर वीपी आइटीआइ विस्थापित श्रेणी छात्रगण 28 मार्च को सेक्टर-4 स्थित गांधी चौक में धरना देंेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement