मौके पर दादा चौधरी, योगो पुरती, हाजी हुसैन, विपिन कुमार, महेश मुंडा, सतनपुर मुखिया, उकरीद मुखिया, दिलीप ठाकुर, अनवर सज्जाद, विनोद सिंह, ओम प्रकाश, हसन इमाम अंसारी सहित सेक्टर 12 के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
जैनामोड़. होली के मद्देनजर शुक्रवार को जरीडीह थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने लोगों को होली का त्योहार भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. मौके पर सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा ने होली के पूर्व शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने व पुलिस गस्त तेज करने की बात कही. मौके पर जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जरीडीह प्रमुख बाबूचंद सोरेन, उपप्रमुख रमाकांत महतो, पुलिस पदाधिकारी बालशरन सिंह, आरपी सिंह, कांग्रेस के वरीय नेता मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे.