बोकारो थर्मल : डीवीसी बीटीपीएस के मुख्य द्वार पर सप्लाई मजदूरों की तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड असंगठित मजदूर कांग्रेस व डीवीसी कर्मचारी संघ ने मंगलवार को कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा हुई. प्रमोद सिंह ने कहा : बोकारो थर्मल के सप्लाई मजदूरों को ग्रेच्युटी भुगतान लागू करने को लेकर डीवीसी मुख्यालय में अप्रैल 2012 में अध्यक्ष के साथ वार्ता हुई थी,
बावजूद इस पर कोई पहल नहीं की गयी. अकुशल सप्लाई मजदूरों को कुशल मजदूर में परिवर्तित कर ढाई वर्ष बाद इसे अप्रैल 2015 से लागू करना था, लेकिन इसे जून 2015 से लागू किया गया़ तीन माह विलंब से लागू करने को लेकर तय हुआ था कि एरियर का भुगतान किया जाएगा लेकिन आज तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है़ सीएचपी के डोजर सेक्शन में कार्यरत अकुशल मजदूरों को कुशल का दर्जा नहीं दिया जा सका है़ कहा कि 31 मार्च तक मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अधिकारियों का घेराव, अनशन तथा प्लांट का मेन गेट जाम किया जायेगा.
सभा को नगर कांग्रेस सचिव बलवंत सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह, अध्यक्ष टीएन सिंह, जिलाध्यक्ष परवेज आलम, उतम सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन मो मुनाफ ने किया. प्रदर्शन में जेडएम बाबर, श्रीराम सिंह, महेश पासवान, भरत यादव, लक्ष्मण महतो, फूल मोहम्मद, सुरेश राम, महेश पासवान, फैयाज आलम, अलगू शर्मा, बलराम कापड़, अरुण कुमार, बैजनाथ प्रसाद, एबी घोषाल, दिलीप सिंह, रामाधार सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजकुमार सिंह सहित दर्जनों मजदूर शामिल थे. सभा के बाद सहायक निदेशक एचआर आशीष कुमार को मांग पत्र सौंपा गया.