बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के एक पुराने मामले में सेक्टर दो डी, आवास संख्या 02-323 निवासी रंधीर कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. उसके खिलाफ उसके ससुर अरुण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
आरोप में कहा था कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी पुत्री अर्चना ने विगत माह मायके में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया था. इसमें पति व ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए मारपीट करने व प्रताड़ित करने की बात बतायी गयी थी. मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोगों ने उसे मायका पहुंचा दिया था.