उक्त बातें उन्होंने परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री सोरेन झामुमो के 43 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे थे. कहा कि झारखंड धनी प्रदेशों में शुमार है, लेकिन यहां की जनता गरीब है. अकूत खनिज संपदा रहने के बाद भी यहां के नौजवान बेरोजगार हैं. झारखंड में रोजगार सृजन की क्षमता है, परंतु सत्ता के शीर्ष पर जो लोग बैठे हैं उनकी मंशा सही नहीं है.
Advertisement
सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों की मंशा सही नहीं : शिबू सोरेन
गिरिडीह. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास समेत अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने को ले नीति निर्धारण में रघुवर सरकार अब तक विफल साबित हुई है. झारखंड में जिस तरह से विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है. इस वजह से प्रदेश की जनता हताश व निराश है. उक्त […]
गिरिडीह. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास समेत अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने को ले नीति निर्धारण में रघुवर सरकार अब तक विफल साबित हुई है. झारखंड में जिस तरह से विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है. इस वजह से प्रदेश की जनता हताश व निराश है.
बाहरी को खदेड़िये : जगरनाथ महतो
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ झूठ बोलती है. स्थानीय नीति लागू करने की बात कही थी, अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है. जेपीएससी में बाहरी लोगों की बहाली हुई है. सिपाही बहाली में भी बाहरी को ही प्रश्रय दिया जा रहा है. उन्होंने जनसभा में मौजूद नौजवानों से कहा कि अगर बाहरी लोग नौकरी लेने के लिए आते हैं तो उन्हें खदेड़ दीजिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement