चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के गलगलटांड़ से भाया बांसगाड़ी होते हुए रांगामटिया तक बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. उक्त सड़क राज्य संपोषित योजना द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बन रही है. रांगामटिया के ग्रामीण तरणी मुखर्जी, बाबन मुखर्जी, उत्तम बनर्जी ने आरोप लगाया है
कि संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन संबंधी किसी प्रकार की सूचना पट्ट पर नहीं लगायी गयी है. कार्यस्थल पर विभाग के कोई भी अभियंता नही रहते हैं. गांव वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.