तलगड़िया : सेल की रामनगर कोलियरी के जीएम व पर्वतपुर कोल ब्लॉक के प्रभारी अरविंद कुमार ने बुधवार को पर्वतपुर कोल ब्लॉक का निरीक्षण किया. श्री कुमार ने कोल ब्लॉक की वाशरी, इंक्लाइन, पंप हाउस, स्टोर, बत्ती घर व माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान अपने सहयोगी को कई दिशा-निर्देश दिया. स्थानीय रैयत व मजदूरों […]
तलगड़िया : सेल की रामनगर कोलियरी के जीएम व पर्वतपुर कोल ब्लॉक के प्रभारी अरविंद कुमार ने बुधवार को पर्वतपुर कोल ब्लॉक का निरीक्षण किया. श्री कुमार ने कोल ब्लॉक की वाशरी, इंक्लाइन, पंप हाउस, स्टोर, बत्ती घर व माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान अपने सहयोगी को कई दिशा-निर्देश दिया.
स्थानीय रैयत व मजदूरों ने अधिकारी से मिल कर नियोजन व रोजगार संबंधी समस्याएं रखीं.
जीएम के आगमन से लोगों में कोल माइंस खुलने की आशा जगी है. बताते हैं कि 31 मार्च 2015 को सरकार ने इलेक्ट्रोस्टील को कोल ब्लॉक के आवंटन को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया था.