बोकारो : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिशएन की बैठक मंगलवार को सेक्टर दो ए में हुई. महामंत्री उषा सिंह ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि निष्क्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एसोसिएशन से निकाला जायेगा. बोकारो जिला कमेटी को भंग कर नयी कमेटी बनायी जायेगी.
एसोसिएशन हर तबके के लोगों को हक दिलाने का काम कर रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण व मौलिक अधिकार के क्षेत्र में काम कर रहा है. संगीता तिवारी, सुष्मिता सरकार, प्रभा तिवारी, रश्मि, पीएन तिवारी, अनिता सिंह, सुमन सिंह, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.