22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144

कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए मजिस्ट्रेटों व केंद्राधीक्षकों को दिये गये टिप्स बोकारो : 16 फरवरी से माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान व वाणिज्य) 2016 की आयोजित परीक्षा के सफल संचालन के संदर्भ में कला केन्द्र सेक्टर-2/डी में प्रशिक्षण-सह- बैठक की गयी. इसमें अपर समाहर्त्ता जुगनू मिंज व चास एसडीओ मंजू रानी स्वासी […]

कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए मजिस्ट्रेटों व केंद्राधीक्षकों को दिये गये टिप्स

बोकारो : 16 फरवरी से माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान व वाणिज्य) 2016 की आयोजित परीक्षा के सफल संचालन के संदर्भ में कला केन्द्र सेक्टर-2/डी में प्रशिक्षण-सह- बैठक की गयी. इसमें अपर समाहर्त्ता जुगनू मिंज व चास एसडीओ मंजू रानी स्वासी ने उपस्थित केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारी व गश्ती दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. परीक्षा के कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण संचालन के संदर्भ में आवश्यक बातें बतायी गयी.

एसडीओ ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय बज्रगृह पर आने को कहा. उन्होने आगे कहा : कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परिषद द्वारा प्राप्त सभी निर्देशो का अक्षरश: पालन करें. परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. इसका पालन गश्ती दंडाधिकारी व स्टेटिक दंडाधिकारी सुनिश्चित करायें. अनावश्यक रूप से मोटर साइकिल, साइकिल न खड़ी रहे. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. माध्यमिक परीक्षा के लिए 59 तथा इंटरमीडिएट के लिए 38 केन्द्र बनाये गये हैं. जहां मैट्रिक के कुल 38,318 व इंटरमीडिएट में कुल 25,292 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेगें. बैठक में एसपी वाइएस रमेश, डीइओ महीप कुमार सिंह, सिटी डीएसपी अजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें