बोकारो: झारखंड में बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं. सरकारी नीतियां बनायी जा रही है. इसके बाद भी गरीबों तक विकास नहीं पहुंच पा रहा है.
यह बातें किसान मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव राजेश महतो ने झोपड़ी कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा स्कूल प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कही.
अध्यक्षता रामदेव भगत व संचालन शिवजी सिंह ने की. मौके पर सुग्रीव कुशवाहा, डॉ केएन वर्मा, सत्यनारायण सिंह, जाफर इमाम, राजन मंडल, फणि गोप, वीरेन गोप, गंगाधर महतो, लालमुनी मौजूद थे.