आम तौर पर बच्चन परिवार काफी शालीन माना जाता है, खास तौर पर मीडिया के सामने वह काफी सलीके से पेश आता है लेकिन कभी-कभी संजोग ऐसा होता है जिसके चलते ना चाहते हुए भी कुछ अप्रिय घटना हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार शाम अभिनेता संजय दत्त के घर पर. जब शाम साढे सात बजे संजय दत्त से मिलने अभिषेक बच्चन पहुंचे थे.
चूंकि उनके पापा भारत में नहीं बल्कि कान में हैं इसलिए अकेले ही वह संजू बाबा को हिम्मत बंधाने पहुंचे थे. लेकिन संजय दत्त से मिलकर जैसे ही वह उनके घर से बाहर निकले, मीडिया कर्मी उन पर मधमक्खी की तरह टूट पड़े. ऐसे में अभिषेक की गाड़ी का संजय दत्त के घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया. सारे कैमरामैन केवल अभिषेक की फोटो चाह रहे थे जिससे कि अभिषेक की गाड़ी चलाने वाल ड्राईवर को खासी दिक्कत हो रही थी. उसने गाड़ी बैक करनी चाही जिसके चलते अभिषेक की गाड़ी को घेरे कुछ मीडिया कर्मियों की कार से टक्कर हो गयी.
कहा जा रहा है कि एक कैमरा मैन के पैर में चोट भी आयी है जिसके लिए अभिषेक बच्चन ने मुआवजा के लिए भी कहा है लेकिन कैमरामैन ने लेने से इंकार कर दिया कयोंकि चोट गंभीर नहीं है. लेकिन एक जबरदस्ती का वाक्या अभिषेक बच्चन के साथ हो गया. हालांकि अभिषेक बच्चन ने घर पहुंचकर मीडियाकर्मियों की सुध ली लेकिन फिर भी यह खबर आज सुबह से सुर्खियों में है कि अभिषेक की कार ने मीडिया कर्मियों को मारी टक्कर.