बोकारो : पांच वर्ष पूर्व सिटी सेंटर के बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट का प्रयास करने वाले एक बदमाश की पहचान के लिए चास जेल में सोमवार को दंडाधिकारी की उपस्थित में पहचान परेड करायी जायेगी. बैंक डकैती की उक्त घटना में विफल रहने के बाद पुलिस ने दो बदमाश रहिम व सोहराब को मुठभेड़ में मार गिराया था.
बैंक डकैत की संख्या चार थी. दो फरार हो गये थे. फरार हुए दो बदमाश की पहचान के लिये छतीसगढ़ से सुबोध कुमार नामक एक बैंक डकैत को गत दिनों चास जेल लाया गया है. सुबोध छतीसगढ़ के रायपुर में हुए बैंक डकैती के मामले में जेल में बंद था. रायपुर जेल से उसे बोकारो जेल लाया गया है. इस घटना का दो प्रत्यक्षदर्शी थे.
एक प्रत्यक्षदर्शी बैंक गार्ड लक्ष्मी नारायण दुबे व दूसरा रंगनाथ उपाध्याय है. प्रत्यक्षदर्शी बैंक गार्ड श्री दूबे की मौत हो चुकी है. दूसरे प्रत्यक्षदर्शी रंगनाथ उपाध्याय सोमवार को चास जेल में होने वाले पहचान परेड में बैंक डकैत की पहचान करने जायेंगे. मालूम हो की उक्त बैंक डकैत की पहचान बैंक के अन्य कर्मचारियों से भी करायी गयी है.
नैनो कार क्षतिग्रस्त
बोकारो. सेक्टर चार स्थित जय जवान पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार के चालक ने नैनो कार (जेएच01एवाई-7700) में धक्का मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 440 निवासी आशीष कुमार ने स्थानीय सेक्टर चार थाना को दी है.