बोकारो: सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यापार मेला-13 का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन झामुमो नगर अध्यक्ष मंटु यादव ने किया. मेला फ्यूचर्स होम द्वारा प्रायोजित था.
श्री यादव ने कहा : मेले में कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. राष्ट्रीय व्यापार मेला के अध्यक्ष संजय कुमार, संयोजक घनश्याम दास, सचिव नरेश कुमार, संरक्षक रोबिन टोप्पो व संचालक अशोक राम ने बोकारो वासियों से मेले में आकर कई बेहतरीन वस्तुओं को देखने व खरीदने की अपील की. कहा : मेला 19 दिसंबर तक चलेगा.
मेला में पाचक की पुड़िया से लेकर महिंद्रा की एसयूवी व आलीशान फ्लैट तक उपलब्ध है. मेला में आये दर्जनों लोगों को हस्तशिल्प, फैशन स्टॉल, किताब स्टॉल व खासकर लकड़ी की बनी वस्तुएं अपनी ओर आकर्षित कर रही है. मेला का प्रवेश शुल्क पांच रुपये रखा गया है.