बोकारो: विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों कीं रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास होता है. प्रतिभा को तराशने का भी मौका मिलता है. हम ऐसे आयोजन लगातार करते हैं. सीबीएसइ के सतत मूल्यांकन सीसीइ में ऐसे कार्यक्रमों पर जोर दिया गया है. यह बातें मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक कैप्टन आरसी यादव व विशिष्ट अतिथि प्राचार्या हेमलता विश्वास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम उद्घाटन के बाद कही.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल प्रांगण में सुर संग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने संयुक्त रूप से किया. संचालन छात्र मलय कुमार व मो कैफ ने किया.
प्रतियोगिता में कक्षा सात के विद्यार्थी शामिल थे. इन्हें चार घरानों चक दे, हल्ला बोल, देशी बीट व जय हो में बांटा गया था. प्रतियोगिता चार राउंड में हुई. इसमें भजन संध्या, रिश्ते, दोस्ती की झलक पेश की गयी. कार्यक्रम में बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया. निर्णायक मंडली में प्रिंस, मनोज, सिंगरई, सुधा, अंजली, रितेश शामिल थे. सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसएनपी यादव, उप प्राचार्य जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, अमित कुमार सिन्हा, एपी तिवारी, जर्नादन पांडेय, किरण सिंह, मोहिनी अग्रवाल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे.