बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के चार अधिकारियों को अधिशासी निदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. नव प्रोन्नत अधिकारियों को बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने रविवार को पदोन्नति आदेश प्रदान किया. अधिशासी निदेशक के पद पर प्रोन्नति के बाद बीएसएल के महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन) बीपी वर्मा को बीएसएल में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) की जिम्मेवारी सौंपी गयी. महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) एसके सिंह को बीएसएल का अधिशासी निदेशक (संकार्य) बनाया गया है.
बीएसएल के महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) आरएस चतुर्वेदी को प्रोन्नति के साथ ही अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं), भिलाई स्टील प्लांट के पद पर स्थानांतरित किया गया है. जबकि महाप्रबंधक (पीपीसी एंड एससी) वकील सिंह को अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस), सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली के पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
उधर बीएसएल में अधिशासी निदेशक (संकार्य) की जिम्मेवारी सम्भाल रहे ए बंदोपाध्याय को अधिशासी निदेशक, एसएसओ(रांची) के पद की नयी जिम्मेवारी दी गयी है. शी मैत्रा ने इस मौके पर सभी नव प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई दी. मौके पर बीएसएल के वरीय अधिकारी मौजूद थे.