बोकारो: चीरा चास उच्च, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा का केंद्र बन चुका है. सीएमसीइ कॉलेज-चीरा चास में वर्ष 2011 से उच्च, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इसके अलावा यहां संत पॉल एकेडमी, रेनबो पब्लिक स्कूल सहित लगभग आधा दर्जन प्रीपेटरी स्कूल भी चल रहे हैं.
मतलब कॉलोनी बसने के साथ-साथ यहां हर तरह की शिक्षा की सुविधा में भी विस्तार होता चला गया. अब बोकारो सहित आस-पास के क्षेत्र के विद्यार्थी भी उच्च, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए सीएमसीइ कॉलेज-चीरा चास आ रहे हैं.
चीरा चास में सीएमसीइ कॉलेज का निर्माण कार्य 2009 से शुरू हुआ. जनवरी 2011 से यहां उच्च, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू हुई. कॉलेज में कंप्यूटर लैब, मैकेनिकल वर्कशॉप, फिजिक्स लैब, मैकेनिक्स लैब, इलेक्ट्रीकल बेसिक लैब, लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, स्लाइड पॉरफामेंस आदि की सुविधा उपलब्ध है. कॉलेज 1995 से सिटी सेंटर सेक्टर-4 में चल रहा है. फिलहाल, सिटी सेंटर में कॉलेज का सिटी ऑफिस है. कैंपस निर्माण के पहले बोकारो के एक स्कूल में क्लास चलता था. अभी यह कॉलेज चीरा चास की शान है.