बोकारो : इस्पात कर्मियों को कार्यस्थल पर ही उनके स्वास्थ्य की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के अभियान के तहत बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र (ओएचएस) की टीम की ओर से विभाग में जाकर स्वास्थ्य की जांच की जाती है़ इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय भंडार के परिसर में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एमपी साहू ने स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया़ इसमें विभाग के लगभग 80 कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) बीके झा, सहायक महाप्रबंधक (भंडार) अशोक कुमार व एसटी कोहाड़े, वरीय प्रबंधक जे कच्छप व महेन्द्र सिंह समेत विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे़ ओएचएस केंद्र की ओर से डॉ बीबी लाल के नेतृत्व में डॉ आर कुमार, डॉ टी पाचाल, सुधीर भानु, एसएम ठाकुर, एच झा, राखो हरि राय व परिचारिका एस राय ने उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में भंडार विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा़