31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुर्म कबूलने वालों में तीन छात्र

बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल की कक्षा छह का छात्र सुधांशु कुमार उर्फ अंकित अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने फिरौती में वसूला गया पांच लाख रुपया भी बरामद कर लिया है. जिस मोबाइल फोन से फिरौती की मांग की गयी थी. उसे […]

बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल की कक्षा छह का छात्र सुधांशु कुमार उर्फ अंकित अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने फिरौती में वसूला गया पांच लाख रुपया भी बरामद कर लिया है. जिस मोबाइल फोन से फिरौती की मांग की गयी थी.

उसे भी बरामद कर लिया गया. लेकिन अंकित को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. घटना के संबंध में स्थानीय सेक्टर चार थाना में बुधवार को सिटी डीएसपी सहदेव साव ने पत्रकारों को जानकारी दी.

ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में सेक्टर एक बी, धोबी मुहल्ला, झोंपड़ी निवासी संजय कुमार रजक, सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के ब्लॉक संख्या 02 निवासी विवेक कुमार, सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 112 निवासी सतीश कुमार मिश्र व सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 765 निवासी संजीव कुमार शामिल है. इनमें संजय सेक्टर तीन डी मार्केट में कपड़ा आयरन करता है. जबकि अन्य तीन बीएस सिटी कॉलेज के इंटर व बीए के विद्यार्थी है. विवेक कुमार की माता जिला पुलिस बल मे तेनुघाट कोर्ट में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. सभी की उम्र 21 से 22 वर्ष है.

पता पूछने के बहाने कार में बैठाया
सिटी डीएसपी सहदेव साव ने बताया : चारों युवकों ने मिल कर ज्यादा पैसा कमाने के लिए किसी मालदार व्यक्ति के पुत्र की अपहरण की योजना बनायी. घटना को अंजाम देने के लिए सेक्टर 12 ए,आवास संख्या 3291 निवासी संतोष कुमार पासवान की स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच09के-0511) भाड़ा पर बुक किया. उक्त कार का चालक सतीश कुमार मिश्र (गिरफ्तार) 26 नवंबर को चारों सहयोगियों के साथ अपहरण की योजना को अंजाम देने निकला. सेक्टर चार डी में अंकित मिला. वेशभूषा देख कर अंकित को उठाने की योजना बनी. कार रोक कर अंकित से पता पूछा. घर दिखाने के बहाने उसे कार में बैठा लिया. अंकित को कब्जा मे लेकर सभी अपराधी सीधे छपरा चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें