रात्रि पाली में ड्यूटी के लिए घर से निकल कर हवाई अड्डा कार्यालय पहुंचे. उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किया. मुख्य मार्ग पर मुड़ने के क्रम में पीछे से तेजी से आ रही एंबेसडर कार संख्या जेएच11सी/6278 ने धक्का मार दिया. इससे श्री राम का पैर व पीठ में गंभीर चोट लगी. घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी थाना व गृह रक्षक संघ के पदाधिकारी राहुल रंजन अपने मित्र के साथ पहुंचे. घायल गृह रक्षक को उठा कर बीजीएच इलाज के लिए ले गये.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में गृहरक्षक गंभीर रूप से जख्मी
बोकारो. सड़क दुर्घटना में गृह रक्षक (संख्या 1854) इंद्रजीत राम रविवार की रात गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार इंद्रजीत राम सेक्टर नौ डी स्थित बीआइवी में पदस्थापित हैं. […]
बोकारो. सड़क दुर्घटना में गृह रक्षक (संख्या 1854) इंद्रजीत राम रविवार की रात गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार इंद्रजीत राम सेक्टर नौ डी स्थित बीआइवी में पदस्थापित हैं.
समादेष्टा ने बीएसएल मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी से की बात : घटना की सूचना गृह रक्षक बोकारो के समादेष्टा विनय कुमार झा को श्री रंजन ने दी. श्री झा ने तत्काल बीएसएल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह से दूरभाष पर वार्ता की. बताया कि घायल गृह रक्षक काफी गरीब है. इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया जा रहा है. श्री सिंह ने श्री झा को आश्वासन दिया कि जितना संभव होगा बीएसएल मदद करेगा. श्री झा ने घटना की सूचना गृह रक्षक झारखंड समादेष्टा को दी. इलाज कराने का आग्रह किया. आश्वासन मिला कि विभाग घायल गृह रक्षक के इलाज के लिए हर संभव मदद करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement